जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी
साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन
गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे आम नागरिकों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. गुमला के करमटोली निवासी रिकी किस्पोट्टा ने बिजली बिल में त्रुटि संबंधित शिकायत दर्ज करायी. बताया कि संतमुनी देवी के नाम से दर्ज उपभोक्ता संख्या में 79,163 रुपये का विद्युत बिल प्राप्त हुआ है. इससे पूर्व इतना अधिक बिजली बिल नहीं मिला है. आवेदक ने उपायुक्त ने बिल की जांच कराने की मांग की. रायडीह प्रखंड के कोबजा टेढ़ा चुआं निवासी कलेश तुरी, शंकर तुरी व कमलेश तुरी ने बताया कि उन्हें सरकारी आवास योजना का लाभ मिला है. लेकिन आवास निर्माण कार्य में स्थानीय विवाद के कारण लगातार बाधा उत्पन्न की जा रही है, जिससे आवास नहीं बन रहा है. इसके अलावा पीएम आवास, ट्राइसाइकिल देने, सर्पदंश के मुआवजा, आपदा सहायता, पेयजल उपलब्धता, विद्यालय मरम्मत, सड़क निर्माण, घरेलू विवादों समेत विभिन्न पेंशन व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित मामलों में आवेदकों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपे. इस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
