तीन बस चालकों पर कार्रवाई, जुर्माना भी लगाया

तीन बस चालकों पर कार्रवाई, जुर्माना भी लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2025 9:18 PM

गुमला. जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने बस चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है. जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ बस चालक लगातार अनियमितताएं कर रहे हैं, जिसमें शहर के अंदर बस रोकना, अत्यंत धीमी गति से वाहन चलाना और रास्ते में यात्रियों को चढ़ाने-उतारने जैसी गतिविधियां शामिल हैं. जबकि प्रशासन द्वारा पूर्व में स्पष्ट निर्देश जारी किया गया था कि शहर के अंदर बसों को रोकने पर प्रतिबंध रहेगा और भट्ठी तालाब स्थित निर्धारित प्वाइंट से ही यात्रियों के चढ़ने-उतरने की अनुमति होगी. डीटीओ ने कहा कि कई चालक बस स्टैंड से निकलते समय जान-बूझ कर वाहन को धीमी गति से चलते हैं, ताकि रास्ते से यात्री को उठाया जा सके. इससे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. प्रशासन ने सभी चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. यह भी स्पष्ट किया कि नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई जारी रहेगी. शुक्रवार को तीन बस चालकों पर जुर्माना लगाया गया. बादल बस सर्विस के विरुद्ध 15 हजार रुपये, बस चालक संजय गिरी के विरुद्ध पांच हजार रुपये तथा तेरा सहरा बस चालक राशिद करीम के विरुद्ध 11 हजार रुपये का चालान काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है