सड़क हादसे में युवक की मौत

तीन दिन पहले हुई थी शादी, गम में बदला खुशी का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2025 10:15 PM

सिसई. सिसई थाना क्षेत्र के भदौली महुवाटोली निवासी स्व. झगरू उरांव के पुत्र कार्तिक उरांव (32) की गुरुवार का रात आठ बजे बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. ज्ञात हो कि उक्त युवक की शादी तीन दिन पूर्व ही हुई थी. कार्तिक डाड़हा की ओर से रात को घर लौट रहा था. इस दौरान महुवाडीपा ओवरब्रिज के समीप तेज रफ्तार बाइक से उसका संतुलन खो गया और वह बाइक समेत डिवाइडर से टकराते हुए बिजली पोल से टकरा गया. घटना से उसका सिर फट गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी.

सड़क हादसे में तीन घायल, रिम्स रेफर

भरनो. एनएच-43 जूरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में सिसई के गुरुगांव निवासी एतवा उरांव (45), पुत्र रूपेश उरांव (12) व अजीत बाड़ा (30) शामिल हैं. अपने वाहन से रांची जा रहे करौंदाजोर के समाजसेवी सुधीर ओहदार व सुपा टू गांव के झामुमो नेता आकाश उरांव घटनास्थल पहुंचे और अपने-अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है