प्रकृति प्रेमियों व आदिवासियों के लिए गौरव का क्षण : रश्मि
विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
रायडीह. मांझाटोली बेरियर बगीचा में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. कार्तिक उरांव की प्रतिमा के पास विधिवत पूजा पाठ बैगा मंगरू मुंडा, महतो महेंद्र उरांव द्वारा किया गया. बीडीओ प्रधान हंसदाक व उप प्रमुख दीपक कुजूर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मंचीय कार्यक्रम के पूर्व शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मुख्य अतिथि जिप सदस्य रश्मि मिंज ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस प्रकृति प्रेमियों व आदिवासियों के लिए गौरव का क्षण है. अध्यक्ष चुयां कुजूर ने बताया कि आदिवासियों की सुरक्षा और अदिवासियत को बचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तारीख निर्धारित की गयी है. अनूप फ्रांसिस कुजूर ने पेशा कानून के बारे में जानकारी देते हुए आदिवासियों के हक अधिकार के बारे अवगत किया. दीपक कुजूर, चंद्रशेखर नगेसिया, मंगल लोहरा, सिमोन कुजूर, सुमेश्वर भगत, गोपाल खड़िया, संगीता नगेसिया, बैगा मार्था एक्का, अनूप फ्रांसिस कुजूर, खोरस केरकेट्टा, रजनी लकड़ा ने सामाजिक जागरूकता पर संबोधन दिया. मौके पर सोमेश्वर भगत, संगीता नगेशिया, सुशीला, देवपाल उरांव, निरंतर सांगा, मांगू मिंज, देवतू उरांव, सुकरू उरांव, सुधीर उरांव, लोकनाथ उरांव, पारस उरांव, मनोज कुजूर, शशि उरांव, प्रकाश मिंज, बुदरू उरांव, चारो कुजूर, जुस्टिन एक्का, खुशमारेन एक्का समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
