कांसीर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त
रायडीह पुलिस ने गत शनिवार की देर शाम में थाना क्षेत्र के कांसीर गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है.
: विक्रेता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज. 9 गुम 9 में जब्त शराब रायडीह. रायडीह पुलिस ने गत शनिवार की देर शाम में थाना क्षेत्र के कांसीर गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस मामले में रायडीह थाना में शराब विक्रेता अशोक महतो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार रायडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कांसिर गांव में एक घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भंडारण कर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. सूचना मिलने के बाद रायडीह पुलिस ने एक छापामरी दल का गठन कर कांसीर गांव पहुंचे. जहां पुलिस ने अशोक महतो के घर पर छापामारी की. छापामारी में पुलिस को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली. रायडीह पुलिस ने बताया कि छापामारी में रॉयल स्टेज 750 एमएल का 12 पीस, 375 एमएल 31 पीस व 180 एमएल का 13, मेकडॉलस 750 एमएल का छह पीस, 375 एमएल का एक पीस व 180 एमएल का 22 पीस, रॉयल चैलेंजर 750 एमएल का छह पीस, 375 एमएल का 34 पीस व 180 एमएल का 13पीस, 8पीएम 375 एमएल का नौ पीस, बी7 750 एमएल का छह पीस, 375 एमएल का 14 पीस तथा गॉड फादर केन बियर 309 पीस जब्त की गयी है. थाना में शराब विक्रेता अशोक महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
