वज्रपात की चपेट में आने से युवती की मौत
वज्रपात की चपेट में आने से युवती की मौत
By Prabhat Khabar News Desk |
May 6, 2025 10:01 PM
...
बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के देवरागानी गांव निवासी एतवा मुंडा की 23 वर्षीय बेटी बेनामी कुमारी की सोमवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते मंगलवार को एसआइ शैलेश कुमार गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में पिता एतवा मुंडा ने बताया कि सोमवार की अपराह्न साढ़े चार बजे मेरी बेटी घर से कुछ दूर पर स्थित खेत से प्याज लाने व लौकी तोड़ने अपने भगिना विवेक मुंडा के साथ गयी थी. खेत से प्याज उखाड़ने के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी, तो बेनामी कुमारी अपने भगिना के साथ बारी के बगल में धरमा उरांव के खाली घर में बचने के लिए चली गयी. इस दौरान वज्रपात हुआ, जिसमें बेनामी कुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं उसका भगिना विवेक मुंडा बेहोश हो गया. होश आने पर वह घर की ओर दौड़ा. गांव वाले उसे भागता देखकर उसे रोक कर पूछे, तो उसने बताया कि बिजली चमका था और मेरी मौसी अचानक वहां गिर गयी और अब उठ नहीं रही है. इसके बाद ग्रामीण उक्त स्थल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है