नौकरी नहीं मिली तो इस शख्स ने मिट्टी तेल अपने ऊपर उड़ेल आत्महत्या की कोशिश की

गुमला : बसिया रेफरल अस्पताल में नौकरी नहीं लगी, तो फेकू राम मंगलवार कोमिट्टी तेल लेकर अस्पताल पहुंच गया और अपने शरीर पर तेल डालकर आत्महत्या की प्रयास किया. पुलिस ने फेकू को बचाया, नहीं तो उसकी मौत हो जाती. फेकू ने बताया कि 20 साल पहले उसके पिता फिरू राम ने बसिया रेफरल अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 1:01 PM

गुमला : बसिया रेफरल अस्पताल में नौकरी नहीं लगी, तो फेकू राम मंगलवार कोमिट्टी तेल लेकर अस्पताल पहुंच गया और अपने शरीर पर तेल डालकर आत्महत्या की प्रयास किया. पुलिस ने फेकू को बचाया, नहीं तो उसकी मौत हो जाती. फेकू ने बताया कि 20 साल पहले उसके पिता फिरू राम ने बसिया रेफरल अस्पताल के लिए चार एकड़ जमीन दान दी थी. उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जमीन दान के बदले परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देंगे, लेकिन बीस साल हो गया अभी तक नौकरी नहीं मिली है.

फेकू ने पहले ही कहा था कि अगर नौकरी नहीं मिलेगी तो आत्महत्या कर लेंगे. प्रशासन ने उसकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो फेकू आत्महत्या करने पहुंच गया. अभी फेकू के साथ एसडीओ अमर कुमार वार्ता कर रहे हैं. एसडीओ ने कहा कि फेकू को दैनिक मानदेय पर नौकरी दी जाएगी.

डॉन अखिलेश सिंह के लिए राजश्री करती थी लाइजिनिंग का काम