भरनो थानेदार वीरता पदक से सम्मानित

भरनो : रांची के डोरंडा जैप वन ग्राउंड में आयोजित अलंकार समारोह में गुमला जिले के भरनो थाना के प्रभारी धर्मपाल कुमार को सीएम रघुवर दास ने वीरता पदक से सम्मानित किया है. वर्ष 2015 के जून माह में थाना प्रभारी ने गुमला के गोरहाटी गांव के समीप 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 8:40 AM
भरनो : रांची के डोरंडा जैप वन ग्राउंड में आयोजित अलंकार समारोह में गुमला जिले के भरनो थाना के प्रभारी धर्मपाल कुमार को सीएम रघुवर दास ने वीरता पदक से सम्मानित किया है. वर्ष 2015 के जून माह में थाना प्रभारी ने गुमला के गोरहाटी गांव के समीप 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी के जोनल कमांडर प्रसाद लकड़ा को गिरफ्तार किया था और छह रायफल जब्त किया था. श्री कुमार को वीरता पदक मिलने पर भरनो थाना के सभी कर्मियों व एसबीआइ भरनो शाखा के शाखा प्रबंधक रविकुमार साहू ने बधाई दी है.