बोंगदा गांव आज भी योजनाओं से महरूम
सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं लोग
कामडारा. कामडारा प्रखंड का बोंगदा गांव आज भी सरकारी सुविधाओं से महरूम है. बोंगदा गांव के लोग सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. समस्याओं की जानकारी मिलते मिशन बदलाव के संयोजक भूषण भगत व संजय बारला की टीम ने बोंगदा गांव पहुंच ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की समस्याओं से रूबरू हुए. मौके पर भूषण भगत ने कहा कि गांव में सड़क नहीं होने से लोगों को काफी पेरशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया की आज तक हमारे गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंची है. हमारे विधायक को हमारे गांव में आने का समय नहीं. ग्रामीणों की टीम विधायक से मिली थी, तो विधायक ने आज आवो, कल आवो कह कर टालते रहे. लेकिन गांव में आज तक विधायक कभी नहीं पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारे गांवों में कभी नहीं आते. ग्रामीणों के अनुसार बीमारी में इलाज, बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए उन्हें कई किमी पहाड़ पार करना पड़ता है. भूषण भगत ने कहा कि सड़कें केवल सुविधा का सवाल नहीं है, बल्कि ग्रामीणों की जिंदगी व संघर्ष को और कठिन बना रही है. ग्रामीणों ने बताया कि अच्छे पानी के लिए तरसना पड़ता है. यहां तक की बोंगदा गांव एरिया में हाथियों का आवागमन बहुत अधिक है, जिससे ग्रामीणों को डर सताते रहता है. हाथियों ने मंगरा टोपनो के घर को ध्वस्त कर दिया है. यह सभी मामलों को लेकर डीएफओ को फोन से अवगत कराया गया. ग्रामीणों ने टॉर्च व पटाखा की मांग की. बैठक में मिशन बदलाव के प्रखंड अध्यक्ष लियोन सोरेंग, आशीष सिंह, अजीत कुजूर, राजेश बड़ाइक समेत मिशन बदलाव के कार्यकर्ताओं व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
