एक माह पहले जेल से बाहर निकले युवक की गला रेत कर हत्या
छह दिन बाद कुआं से बरामद हुआ शव, हत्या व हमले का था आरोपी
गुमला. गुमला की फसिया पंचायत में पूर्व अपराधी रामनगर निवासी शिवशंकर सिंह उर्फ बिठला की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया. बिठला मंगलवार से लापता था. छह दिन के बाद रविवार को फसिया पंचायत भवन के पीछे स्थित कुआं से उसका शव बरामद हुआ. बिठला की गला रेत हत्या की गयी है. गुमला पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के बाद शव को कुएं से निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. बिठला एक माह पहले जेल से निकला है. वह कोर्ट के एक वकील के मुंशी की हत्या के मामले में जेल में था. तीन साल जेल रहने के बाद एक माह पहले वह जेल से छूटा था. पुलिस के अनुसार शिवशंकर सिंह पूर्व अपराधी था. वह हत्या व एक होमगार्ड जवान को चाकू मार कर घायल करने समेत कई मामलों का अभियुक्त रह चुका है. गुमला थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा कि रविवार की दोपहर में सूचना मिली कि फसिया पंचायत भवन के पीछे स्थित कुआं में एक शव है. शव को बाहर निकाला गया, तो उसकी पहचान शिवशंकर सिंह उर्फ बिठला के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर अनुसंधान शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने कहा कि बिठला सिंह का कई लोगों से पुरानी दुश्मनी थी. हत्या, हमला समेत कई मामलों का वह आरोपी रहा है. पुलिस उसकी पुरानी दुश्मनी को देखते हुए जांच कर रही है. दुकान से शराब व चखना लेकर निकला, इसके बाद से था गायब : पिता राम सिंह ने बताया कि बिठला सिंह मंगलवार की सुबह नौ बजे घर से निकला था. इसके बाद एक दुकान से शराब खरीदी. मछली, रोटी व चखना लेकर वह निकला था. इसके बाद से वह गायब हो गया. पिता ने कहा कि उसी समय उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया. क्योंकि हमलोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. आज रविवार को उसका शव कुआं से मिला है. पिता ने कहा कि मेरे बेटे की अपहरण कर हत्या करने के बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया है. उन्होंने बताया कि रामनगर में जो हत्या हुई थी, उसमें उसके बेटे को फंसाया गया था. उसी समय जब मेरा बेटा जेल गया था, तो कुछ लोगों ने जेल से निकलने के बाद बिठला को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि पुरानी घटनाओं को लेकर ही उसके बेटे की हत्या की गयी है. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी : दोपहर में जैसे पता चला की कुआं से शव बरामद हुआ है. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली पुलिस बल के साथ पहुंचे. वहीं आसपास गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जब कुआं से शव निकाला गया, तो उसकी पहचान बिठला सिंह के रूप में हुई. इसके बाद बिठला सिंह की हत्या को लेकर गांव के लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे. लोग शव को देखने के लिए कुएं के पास जमा हो गये थे. जिस कुआं से शव मिला है, वह सुनसान इलाका है. ——————— मंगलवार से मेरा भाई गायब था. रविवार को उसका शव मिला है. मेरे भाई की गला रेत कर हत्या की गयी है. हत्या किसने व क्यों की है. इसका पता नहीं चला है. ऐसे कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी. कुंदन कुमार सिंह, भाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
