ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 808 मामले लंबित

ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 808 मामले लंबित

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:18 PM

गुमला. गुमला जिले में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन व रैयतों को शुद्धि पत्र उपलब्ध कराने के लिए जिला अंतर्गत सभी अंचलों में शुद्धि पत्र वितरण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें अंचलों में विशेष शिविर लगा कर शुद्धि पत्र का वितरण किया जा रहा है. जिले में वर्तमान में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के कुल 808 मामले लंबित हैं, जिसमें 72 मामले बिना आपत्ति के 30 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं. वहीं नौ मामले आपत्ति समेत 90 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं. इन लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन कर शुद्धि पत्रों का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है. विभिन्न अंचलों में लगाये गये शिविरों में 106 शुद्धि पत्रों का वितरण किया गया. अपर समाहर्ता गुमला शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने बताया कि रैयतों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है. अभियान को गति देने के लिए 10 मार्च व 24 मार्च को भी इस प्रकार का शिविर लगाया जायेगा. शिविर के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे लंबित दाखिल-खारिज मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए कदम उठायें व निर्धारित तिथियों पर अधिकतम रैयतों को शुद्धि पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है