घर का ताला तोड़ 80 हजार रुपये की चोरी
घर का ताला तोड़ 80 हजार रुपये की चोरी
By Prabhat Khabar News Desk |
July 24, 2025 11:15 PM
...
गुमला. सदर थाना अंतर्गत तर्री डीपाटोली में एक घर का ताला तोड़ कर 80 हजार रुपये चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में अनमोल साहू ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई है, वह उस घर का केयर टेकर है. वह मूल रूप से बसिया प्रखंड के लुंगटू गांव का रहने वाला है और वर्तमान में तर्री डीपाटोली में रह कर घर की देखभाल करता है. अनमोल ने बताया कि बीते माह 29 जून को प्रतियोगी परीक्षा लिखने के लिए रांची गया हुआ था. रांची में परीक्षा लिखने के बाद वह खेतीबारी करने के लिए अपने गांव लुंगटू चला गया. अनमोल ने बताया कि वह विगत लगभग एक माह से लुंगटू में ही रह रहा है. गुरुवार की सुबह में डीपाटोली में रहने वाले एक युवक ने फोन पर बताया गया कि उसके कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते अनमोल डीपाटोली आया, को देखा कि ताला टूटा हुआ है. कमरे के अंदर जांच करने पर पाया कि पुस्तकें, कॉपियां व कागजात इधर-उधर बिखरे पड़े थे और 80 हजार रुपये गायब थे. अनमोल ने बताया कि घर में रहने वाले किरायेदारों द्वारा रूम का किराया दिया गया था. उसी पैसा को वह कमरे में रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है