चैनपुर के 65 किसानों ने किया केवीके रांची का भ्रमण
एराउज किसानों के कृषि विकास व आजीविका सशक्तीकरण की दिशा में कार्य करता रहेगा : फादर एल्फिज
गुमला. एराउज संस्था गुमला ने किसानों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने एवं सतत कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य चैनपुर प्रखंड के 65 किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र रांची का भ्रमण कराया. किसानों ने एराउज के सहायक निदेशक फादर एल्फिज केरकेट्टा, समन्वयक बेरोनिका बिलुंग एवं सहायक अनानियस किड़ो व माइकल एक्का के नेतृत्व में भ्रमण किया. इस क्रम में किसानों को उन्नत व नवीन कृषि तकनीकों, सफल मॉडलों व वैज्ञानिक पद्धतियों से अवगत कराया गया, ताकि वे अपनी आजीविका व खेती को अधिक सशक्त बना सकें. विशेषज्ञ दीपक ने किसानों को नयी खेती तकनीक, मिट्टी प्रबंधन, टिकाऊ कृषि पद्धतियों व आधुनिक नवाचारों की जानकारी दी. इसके बाद किसानों को फार्म विजिट पर ले जाया गया, जहां किसानों ने विभिन्न प्रदर्शन प्लॉट, आधुनिक खेती मॉडल, एकीकृत कृषि प्रणाली व व्यावहारिक प्रयोगों को देखा. एराउज के सहायक निदेशक फादर एल्फिज केरकेट्टा ने किसानों के इस भ्रमण को लाभदायक बताया. कहा कि इस अनुभव ने किसानों के ज्ञान में वृद्धि की है. वे अपने खेतों में सीखी गयी तकनीकों को उत्साहपूर्वक अपनायेंगे. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा आगे भी किसानों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन व आवश्यक सहयोग प्रदान कर उनके सतत कृषि विकास व आजीविका सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किया जाता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
