29,500 घनफीट बालू व ट्रैक्टर जब्त

बालू के अवैध खनन व भंडारण के खिलाफ जिला टास्क फोर्स ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 10:50 PM

गुमला. गुमला के कोयंजारा कोयल नदी से अवैध रूप से बालू खनन व भंडारण के मामले में जिला टास्क फोर्स (खनन) ने कार्रवाई की है. टास्क फोर्स ने अवैध खनन व भंडारण के विरुद्ध औचक जांच व छापामारी अभियान के दौरान नदी से निकट से विभिन्न जगहों से 29500 घनफीट बालू जब्त किया है. डीएफओ अहमद बेलाल अनवर निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान कोयंजारा नदी से सटी अधिसूचित वन क्षेत्र में उन्होंने एक ट्रैक्टर जब्त किया. वहीं अवैध खनन व भंडारण के विरुद्ध औचक जांच व छापामारी पर निकली टास्क फोर्स के जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक व सशस्त्र बलों ने कोयल नदी के आसपास विभिन्न जगहों पर बालू भंडारित पाया. जांच करने पर पता चला कि उक्त बालू को अवैध रूप से भंडारित किया गया है. अवैध भंडारित बालू को टास्क फोर्स ने जब्त करते हुए पंचायत के मुखिया को बालू की सुरक्षा के लिए सौंपा गया. इसके विरुद्ध वन अधिनियम एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि बिना वैध पट्टा या अनुज्ञप्ति के खनिज का उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन करना झारखंड लघु खनिज समन्वय नियमावली के तहत दंडनीय है. इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है