13 साल से नहीं मिल रहा है चावल

कोयंजरा गांव के ग्रामीणों ने डीसी को दिया आवेदन दिया ग्रामीणों ने दु:खड़ा सुनाते हुए चावल दिलाने की गुहार लगायी 12 गुम 13 में चावल की मांग को लेकर डीसी को आवेदन देने पहुंचे ग्रामीण. प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के कोयंजारा गांव के ग्रामीणों ने गुमला डीसी गौरीशंकर मिंज को आवेदन देकर जनवितरण प्रणाली की दुकान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 12, 2015 7:02 PM

कोयंजरा गांव के ग्रामीणों ने डीसी को दिया आवेदन दिया ग्रामीणों ने दु:खड़ा सुनाते हुए चावल दिलाने की गुहार लगायी 12 गुम 13 में चावल की मांग को लेकर डीसी को आवेदन देने पहुंचे ग्रामीण. प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के कोयंजारा गांव के ग्रामीणों ने गुमला डीसी गौरीशंकर मिंज को आवेदन देकर जनवितरण प्रणाली की दुकान से चावल उपलब्ध कराने की मांग की है. कोयंजारा गांव में लगभग 80 ग्रामीण बीपीएलधारी हैं. इन ग्रामीणों का बीपीएल कार्ड वर्ष 2002-07 के लिए बना था. लेकिन बीपीएल कार्ड बनने के बावजूद कार्डधारियों को जनवितरण प्रणाली के दुकान से एक बार भी राशन सामग्री नहीं मिली है. विदेशिया साहू, धीरजा महतो, सहरू गोप, मंगल गोप, जीतवाहन महतो, कस्टू महतो, रामवृक्ष साहू, शनिचर लोहरा, गोपाल महतो, अर्जुन महतो, बालकेश्वर महतो आदि कार्डधारियों ने बताया कि गांव में अभी तक किसी को भी राशन दुकान से राशन सामग्री नहीं मिली है. कोयंजारा पंचायत में दो राशन डीलर सुखदेव साहू व फुलचंद साहू है. दुकान जाने पर डीलर कहते हैं कि बीपीएल कार्ड होने से कुछ नहीं होगा. राशन का सामान लेने के लिए राशन कार्ड जरूरी है. 13 साल से भी ज्यादा समय गुजर चुका है. लेकिन राशन सामग्री नहीं मिल रही है. जांच के लिए टीम गांव भेजेंगे : डीसी ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद डीसी गौरीशंकर मिंज ने कहा कि जल्द ही आप लोगों की समस्या का समाधान होगा. डीसी ने ग्रामीणों को एमओ का मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि एक बार आप लोग एमओ से बात कर लें. जांच के लिए एक टीम गांव भेजी जायेगी. जो पूरे मामले की जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version