तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 27 मवेशी जब्त

तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 27 मवेशी जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2025 8:56 PM

सिसई. सिसई पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुड़का गांव के समीप से तस्करी कर ले जा रहे 27 गोवंशीय पशुओं को जब्त किया है. थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को कुछ लोगों द्वारा पशुओं को मारते-पीटते हुए हांक कर तरकारी के लिए ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम गयी, तो बुड़का गांव के समीप पुलिस वाहन को देखते पशु हांकने वाले पशुओं को छोड़ कर फरार हो गये. सभी पशुओं को जब्त कर थाना में रखा गया. पशुओं की कोई खोज खबर लेने वाला नहीं मिला. इससे प्रतीत होता है कि सभी पशु की तस्करी की जा रही थी. मामले में अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज कर पशुओं की देखभाल के लिए सभी पशुओं को किसानों के बीच जिम्मेनामा पर वितरण कर दिया जायेगा. पशुओं के जब्त होने की खबर फैलते थाना परिसर में पशु ले जाने वाले किसान व बिचौलियों की भीड़ लग गयी. सभी में पशु ले जाने की होड़ मच गयी. प्रशासन को किसान व बिचौलियों की पहचान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. जवानों ने कई बार भीड़ को गेट से बाहर किया. किंतु भीड़ गेट के बाहर समाचार लिखे जाने तक डटी थी.

बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में युवक घायल

बसिया. थाना के कुम्हारी सड़क पर ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में बिलिंगबिरा पंचायत के लाधुडेरा निवासी बसंत प्रधान (30) घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल बसंत को सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. गुमला से घायल को रिम्स रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है