253 वोटर करेंगे 21 उम्मीदवारों का फैसला
बार एसोसिएशन का चुनाव आज. सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा मतदान
गुमला. बार एसोसिएशन गुमला के चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी हीरा नाग व तापस कुमार लाल ने कहा कि 24 नवंबर को मतदान होगा. मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. मतदान समाप्त होने के बाद 3.30 बजे से मतगणना शुरू की जायेगी और देर शाम तक विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी. चुनाव की सभी प्रक्रिया बार एसोसिएशन भवन गुमला में होगी. मतदान के दौरान बैलेट पेपर बांटने के लिए पांच टेबल बनाये जायेंगे, जबकि वोटों की गिनती के लिए एक टेबल बनेगा. एक ही टेबल में मतगणना होगी. इस चुनाव में 253 वोटर भाग लेंगे. चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था व अनुशासन पर विशेष फोकस किया गया है. चुनाव मैदान में विभिन्न पदों के लिए 21 उम्मीदवार हैं, जिनके किस्मत का फैसला 253 वोटर करेंगे.
ठंड में बार एसोसिएशन के चुनाव की गरमाहट
ठंड में बार एसोसिएशन के चुनाव की गरमाहट है. क्योंकि चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए लगे हैं. रविवार को अंतिम दिन उम्मीदवारों ने फोन कर वोटरों से वोट मांगा. कुछ उम्मीदवार तो अधिवक्ताओं के घरों तक पहुंच कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.
निर्विरोध जीत चुके हैं दो उम्मीदवार
मुख्य चुनाव पदाधिकारी तापस कुमार लाल ने बताया कि सह कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार राय व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी सुधीर कुमार पांडेय पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. क्योंकि इन दो पदों के लिए मात्र एक-एक उम्मीदवार मैदान में थे. इससे दोनों उम्मीदवारों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया है. हालांकि इन दोनों निर्विरोध विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा मतगणना के बाद की जायेगी.
इन उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला
अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है, जिसमें नंदलाल, श्रवण साहू व रवींद्र कुमार सिंह के बीच टक्कर है.उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार पपलू, विनोद कुमार शुक्ला, चंदन दोमनिक मिंज, राणा नकुल सिंह के बीच टक्कर है.
जेनरल सचिव पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है, जिसमें अमर कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश, राज नारायण नाग के बीच टक्कर है.कोषाध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने का टक्कर होगी. अजय जायसवाल व सुरेंद्र ओहदार के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है.
संयुक्त सचिव पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा. इसमें अरुण कुमार, आदित्य कुमार, जगरनाथ गिद्धवार के बीच टक्कर है.सदस्य के लिए अवनीत कुमार पांडे, आइ खान, कृष्णदेव सिंह, मो असलम आलम, मुंतजीर अंसारी व रामलखन दुबे के बीच टक्कर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
