बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य में 20 सूत्री समेत अन्य समितियों का जल्द गठन होगा. राज्य के सर्वांगीण विकास में इन समितियों का महत्वपूर्ण योगदान होगा. वहीं, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक भ्रष्टाचारमुक्त तरीके से क्रियान्वित करने के लिए राज्य में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा अन्य समितियों का गठन होना आवश्यक है.
श्री ठाकुर ने कहा कि 20 सूत्री तथा अन्य समितियों के गठन का फार्मूला तय हो चुका है. आज की बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को फार्मूले की सूची सौंपी गयी है. हर पहलुओं पर पूर्व में तथा आज भी विचार-विमर्श कर सहमति बनी है. जल्द ही इन समितियों का गठन कर लिया जायेगा. कहा कि सरकार के नियमों के तहत इन समितियों में राज्य के जिलों तथा प्रखंडों में कितने एसटी, एससी, ओबीसी, महिला एवं अन्य को जगह मिलेगी इसका मिलान कर इन समितियों के गठन को मूर्त रूप दिया जायेगा.
Also Read: मात्र 13 कर्मियों के सहारे चल रहा झारखंड का इकलौता जियोलॉजिकल लेबोरेटरी, कई पोस्ट है खाली, नहीं ले रहा कोई सुध
वहीं, JMM महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि 20 सूत्री तथा अन्य समितियों का गठन होने से राज्य में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी तथा संगठन और जनहित में कार्य करने वाले लोगों को उचित हक,अधिकार और सम्मान मिल सकेगा.
Posted By : Samir Ranjan.