लोहरदगा लोकसभा सीट : खर्च करने में भाजपा के सुदर्शन पहले तो कांग्रेस के सुखदेव दूसरे नंबर पर

दुर्जय पासवान, गुमला लोहरदगा संसदीय सीट के लिए दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों की जेबें ढिली होने लगी हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने बजट के हिसाब से चुनावी खर्च कर रहे हैं. जिसमें अब तक सबसे ज्यादा खर्च करने वाले प्रत्याशी भाजपा के सुदर्शन भगत हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2019 10:07 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

लोहरदगा संसदीय सीट के लिए दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों की जेबें ढिली होने लगी हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने बजट के हिसाब से चुनावी खर्च कर रहे हैं. जिसमें अब तक सबसे ज्यादा खर्च करने वाले प्रत्याशी भाजपा के सुदर्शन भगत हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत हैं.

चुनाव को लेकर गठित आय-व्यय कोषांग में प्रत्याशियों द्वारा दिये गये आय-व्यय के ब्योरा के अनुसार सुदर्शन भगत नौ लाख 81 हजार 595 रुपये एवं सुखदेव भगत चार लाख 18 हजार 470 रुपये खर्च कर चुके हैं.

वहीं, झापा प्रत्याशी देवकुमार धान एक लाख 15 हजार 597 रुपये, तृणमुल कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश उरांव 69 हजार 280 रुपये, निर्दलीय प्रत्याशी अलोन बखला 41 हजार 956 रुपये, बसपा प्रत्याशी श्रवण कुमार पन्ना 40 हजार 41 रुपये, निर्दलीय प्रत्याशी आनंद पौल तिर्की 21 हजार 425 रुपये, अजीत कुमार भगत 15 हजार 850 रुपये, सनिया उरांव 15 हजार 750 रुपये, सौरभ अंबर कुणाल 14 हजार 650 रुपये, रघुनाथ महली 13 हजार 500 रुपये चुनाव में खर्च कर चुके हैं. वहीं कोषांग को निर्दलीय प्रत्याशी इकुस धान, कलिंद्र उरांव व संजय उरांव ने अब तक खर्च संबंधी ब्योरा जमा नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version