कार्तिक उरांव के गांव का विकास नहीं होना चिंतनीय : समीर उरांव

गुमला : गुमला प्रखंड के करौंदा गांव, जिसे राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने गोद लिया है, उस गांव में सोमवार को जनता दरबार सह विकास शिविर का आयोजन किया गया. करौंदा विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद समीर उरांव, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू व उपविकास […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 22, 2019 6:15 AM
गुमला : गुमला प्रखंड के करौंदा गांव, जिसे राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने गोद लिया है, उस गांव में सोमवार को जनता दरबार सह विकास शिविर का आयोजन किया गया. करौंदा विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद समीर उरांव, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू व उपविकास आयुक्त सह प्रभारी डीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने किया.
मौके पर राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जन्मभूमि के आसपास के पिछड़े गांवों का विकास करने के लिए आदर्श ग्राम का चयन किया है. केंद्र सरकार की राशि से मूलभूत सुविधाएं बढ़ायी जायेगी.
व्यक्तिगत व सामूहिक कल्याण से संबंधित योजना तैयार करने, स्वास्थ्य, सफाई, शौचालय, कृषि उत्पादकता, शिक्षा, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. उन्होंने बिजली के लटक रहे तारों से पूर्व सैनिक व छात्र की हुई मौत का जिक्र करते हुए कार्ययोजना बनाने के लिए संसाधनों का बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता बतायी.
उन्होंने विद्यालय में शत-प्रतिशत शिक्षक की प्रतिनियुक्ति, पढ़ाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया. साथ ही एनएच के पास स्थित होने पर मध्य विद्यालय में चहारदीवारी कराने को कहा. ग्राम सड़कों को ठीक कराने के लिए प्राक्कलन तैयार करें. कोयल नदी का पानी यहां के खेत तक पंप द्वारा लायें. आदर्श पुरुष स्वर्गीय कार्तिक का गांव पहले ही आदर्श बन जाना चाहिए था.
अब सिलाफारी पंचायत का होगा विकास : मंत्री
राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने ग्रामीणों से कहा कि राज्यसभा सांसद द्वारा इस पंचायत का चयन करना खुशी की बात है. आज कार्यक्रम में हमलोगों के साथ वे भी आपकी समस्याओं को सुनेंगे. सड़क, बिजली, पुल-पुलिया, सोलर की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा आप व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं को रखें.
हर संभव समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सिलाफारी पंचायत को विकसित करने में ग्रामीणों के सहयोग की जरूरत है.
श्री सिन्हा ने 24 जनवरी से शुरू होने वाले मुख्यमंत्री सुकन्या योजना सहित कृषकों के लिए दी जाने वाली मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में नाम जुड़वाने की सलाह दी. बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू व बीडीओ गुमला संध्या मुंडू ने गुमला में आदर्श ग्राम योजना पर प्रकाश डाला.
कई लोगों ने दिया आवेदन
जनता दरबार में सामाजिक सुरक्षा विभाग को विधवा-वृद्धावस्था, आदिम जनजाति, विकलांग पेंशन योजना से संबंधित 30 से अधिक आवेदन दिये गये. इसके अलावा श्रम नियोजन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग सहित कई विभाग से संबंधित कई आवेदन जमा किये गये.
इसके अलावा उज्ज्वला गैस योजना के तहत मां शेरावाली गैस इंडेन द्वारा 10, पूजा भारत गैस द्वारा 18 एवं लाल परी गैस एजेंसी द्वारा 11 नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. कार्यक्रम में चार बच्चों का अन्न प्रासन व गोदभराई करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version