टाना भगत के परिवारों को मिलेगी उन्‍नत नस्‍ल की 4-4 देशी गायें, डीसी ने दिया आदेश

जगरनाथ, गुमला... गुमला प्रशासन टाना भगतों को गाय पालन से जोड़ेगी. टाना भगत देशी नस्ल के उन्नत गाय पालेंगे. जिससे गुमला जिले में रहने वाले टाना भगत अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके. यह निर्देश गुमला डीसी शशि रंजन ने पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिये. बैठक में टाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 7:46 PM

जगरनाथ, गुमला

गुमला प्रशासन टाना भगतों को गाय पालन से जोड़ेगी. टाना भगत देशी नस्ल के उन्नत गाय पालेंगे. जिससे गुमला जिले में रहने वाले टाना भगत अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके. यह निर्देश गुमला डीसी शशि रंजन ने पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग की बैठक में अधिकारियों को दिये. बैठक में टाना भगत के परिवारों को शत-प्रतिशत अनुदान पर चार-चार दुधारू गाय वितरण योजना पर चर्चा किया गया.

साथ ही लाभुक बसंती टाना भगत, राम टाना भगत, चंद्रपाल टाना भगत, महली टाना भगत व लालू टाना भगत को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त टाना भगत का विशेष आमंत्रित सदस्यों के सुझाव पर आशा टाना भगत, कलावती टाना भगत, सुकरमनी टाना भगत, तारामनी टाना भगत, दीपिका टाना भगत को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया.

वहीं उपायुक्त ने वर्ष 2018-19 में कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना के अंतर्गत गाय वितरण की योजना के लिए 42 स्वीकृत व प्रशिक्षित लाभुकों के खाते में अनुदान राशि हस्तांतरित करने का निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों को देशी नस्ल के उन्नत गायों के अच्छे पशु विक्रेताओं के माध्यम से गाय आपूर्ति करायी जाए.

योजना के माध्यम से टाना भगत न केवल पशुपालन से जुड़ेंगे, बल्कि पशुपालन के माध्यम से ही वे स्वावलंबी बनेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेंगे. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सहित विशेष आमंत्रित सदस्य ठुपेंद्र टाना भगत, बंधना टाना भगत, सुखैर टाना भगत, रामधन टाना भगत आदि उपस्थित थे.