कोरबा माइंस के अभियंता की सड़क हादसे में मौत, पत्नी व बेटा घायल

प्रतिनिधि, बसिया (गुमला)... बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित उर्सलाइन कॉन्वेट स्कूल के निकट वैगन-आर कार सड़क किनारे बरगद पेड़ से टकरारा गयी, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार रांची कडरू निवासी जगदीश मांझी (55) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं उनकी पत्नी शोभा देवी (45) व बेटा कमलेश मांझी (30) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 10:02 PM

प्रतिनिधि, बसिया (गुमला)

बसिया प्रखंड के कोनबीर नवाटोली स्थित उर्सलाइन कॉन्वेट स्कूल के निकट वैगन-आर कार सड़क किनारे बरगद पेड़ से टकरारा गयी, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार रांची कडरू निवासी जगदीश मांझी (55) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं उनकी पत्नी शोभा देवी (45) व बेटा कमलेश मांझी (30) घायल हो गये. मृतक कोरबा माइंस में अभियंता थे.

जानकारी के अनुसार तीनों कोरबा छत्तीसगढ़ से अपने घर माहिल मुरहू जाने के क्रम में कोनबीर नवाटोली के निकट चालक जगदीश मांझी ने अपना संतुलन खो दिया. कार सीधे बरगद पेड़ से टकरा गयी. ग्रामीणों ने तत्काल मां व बेटे को अस्पताल पहुंचाया. जबकि चालक जगदीश मांझी की कार में काफी देर तक फंसे रहने के कारण मौत हो गयी.

उन्हें निकालने में ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. किसी तरह कार से निकाल कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि मां बेटे का प्राथमिक इलाज होने के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. मृतक जगदीश मांझी कोरबा माइंस में अभियंता के पद पर कार्यरत थे.