गुमला : हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने पेड़ में बांधकर पीटा, पुलिस ने बचायी जान

बसंत कुमार@बिशुनपुर (गुमला)... बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हेसराग गांव में शुक्रवार के दिन हुई लड़ाई में छोटेलाल लोहरा की मौत शनिवार को सदर अस्पताल गुमला में हो गयी. गांव के ही पुनई उरांव ने छोटेलाल को लाठी से मारा था. जिससे इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 10:12 PM

बसंत कुमार@बिशुनपुर (गुमला)

बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हेसराग गांव में शुक्रवार के दिन हुई लड़ाई में छोटेलाल लोहरा की मौत शनिवार को सदर अस्पताल गुमला में हो गयी. गांव के ही पुनई उरांव ने छोटेलाल को लाठी से मारा था. जिससे इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुनई को पकड़ लिया. उसे पेड़ में बांधकर पीटा. पुलिस गांव पहुंचकर आरोपी की जान बचायी.

अभी पुलिस संरक्षण में आरोपी का इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार छोटेलाल लोहरा व पुनई उरांव दशहरा मेला देखने जाने से पहले दारू पीने मंगरू उरांव के घर गये थे. जहां इन दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. मौके पर पुनई उरांव ने छोटेलाल के सर पर लाठी से जोरदार वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल छोटेलाल को परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर स्थिति देखकर डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जहां शनिवार को उसकी मौत हो गयी. इधर, मौत की सूचना पर पुनई गांव छोड़कर जाहुप गांव में छिप गया.

छोटे लाल का शव पोस्टमार्टम के उपरांत गांव पहुंचा, तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी की खोजबीन शुरू की. तब वह जाहुप गांव में पकड़ा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर गांव लाकर एक महुआ के पेड़ से बांधकर जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची बिशुनपुर पुलिस ने आरोपी पुनई उरांव को अपने कब्जे में कर थाना ले आयी है.

पुलिस देर करती तो आरोपी की भी हो जाती हत्या

मामले में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों में गुस्सा इतना था कि सभी पुनई उरांव को पकड़कर गांव ले आये और जमकर पिटायी करने लगे. उसी समय बिशुनपुर पुलिस को तुरंत सूचना मिलने के कारण मौके पर पुलिस पहुंच गयी. अगर पुलिस एक घंटा लेट पहुंचती तो ग्रामीण पुनई उरांव का सेंदरा कर देती.