नर्सरी उत्पादन रोजगार सृजन का बेहतर माध्यम : सुनील
विकास भारती बिशुनपुर में 25 दिवसीय माली प्रशिक्षण शुरू
बिशुनपुर. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला विकास भारती बिशुनपुर में जिला उद्यान विभाग द्वारा 25 दिवसीय माली प्रशिक्षण शिविर हुआ. इसमें 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला के उद्यान वैज्ञानिक सुनील कुमार द्वारा गुणवत्तायुक्त नर्सरी उत्पादन, वैज्ञानिक तरीके से पौधे तैयार करने और मार्केटिंग की जानकारी दी गयी. कहा कि नर्सरी उत्पादन से जुड़ कर कृषक आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं. यह रोजगार का बेहतर साधन है. कम लागत में इससे जुड़ कर आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं. इसके अलावा मौसमी फूल, इंडोर और आउटडोर पौधे तैयार करने, गुलदस्ता बनाने, लोन तैयार करने की भी जानकारी दी जा रही है. नर्सरी में खासकर औषधि पौधों को तैयार करना, उसकी महत्ता और बाजार में डिमांड जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया जा रहा है. वैज्ञानिक द्वारा बताया गया नर्सरी उत्पादन से जुड़ कर आप अपना भविष्य बना सकते हैं. साथ ही अन्य लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं. प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रजाति के पौधे तैयार करने, रख-रखाव का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में चैनपुर, घाघरा, बिशुनपुर, गुमला, भरनो, सिसई और कामडारा प्रखंड के प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए. मौके पर पंकज भगत, महेश भगत, आरिफ अंसारी, शिवराम भगत, इश्तियाक हक, क्रांति कुमारी, मंती भगत, संजीता कुमारी, मनीष बा, नवीन बरला, जितेंद्र उरांव, मुन्ना उरांव, प्राकृतिक उरांव, प्रवीण नाग, नीरज उरांव, सूरज उरांव शामिल हैं. प्रशिक्षण का समापन 19 दिसंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
