छात्रों ने सैनिकों के लिए तैयार किये 500 ग्रीटिंग्स कार्ड
छात्रों ने सैनिकों के लिए तैयार किये 500 ग्रीटिंग्स कार्ड
गुमला. देश की सीमाओं पर दिन-रात डटे वीर जवानों के प्रति सम्मान, कृतज्ञता व प्रेम व्यक्त करने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला ने स्केचपेंट एक्सप्रेस फॉर इंडिया”””””””” के तत्वावधान में एक मेगा ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग गतिविधि का आयोजन किया. यह गतिविधि 16 दिसंबर को मनाये जाने वाले विजय दिवस और आगामी नववर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि देने तथा उन्हें हार्दिक शुभकामना भेजने के लिए आयोजित की गयी थी. छात्रों ने सीमाओं पर तैनात सैनिकों को भेजने के लिए 500 से अधिक ग्रीटिंग कार्ड तैयार किये. कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि हमारे सैनिक सीमाओं पर रात भर जागते हैं, ताकि हम चैन की नींद सो सके. हमारे वीरों के प्रति अपना सम्मान और प्रेम दर्शाने के लिए डीएवी गुमला द्वारा विविध अवसरों पर ग्रीटिंग कार्ड्स भेजे गये हैं. सीसीए इंचार्ज संजुक्ता खटुआ, आर्ट टीचर पार्थ प्रतीम मैती और सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने इस पहल में योगदान दिया. कहा कि बच्चे रंगों के माध्यम से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, जो उनकी देशभक्ति का एक सुंदर प्रमाण है. छात्रों ने भी इस नेक पहल में शामिल होने के लिए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. प्रेरणा एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम बैच 40 की छात्रा ताशा झा ने बताया कि मैं प्रेरणा जो एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम है के नौ नैतिक मूल्यों से प्रेरित होकर उन देश रक्षक वीरों के लिए एक ग्रीटिंग कार्ड बना रही हूं. एनसीसी कैडेट अभिज्ञान ने कहा कि हम एनसीसी के ध्येय वाक्य सर्विस टू नेशन (राष्ट्र सेवा) से प्रेरित हैं. यह एक छोटा-सा तरीका है, जिससे हम अपना आभार प्रकट कर सकते हैं. विजय दिवस 2025 और भारतीय सेना व नववर्ष की थीम पर बने यह कार्ड सेना के विविध यूनिटों को भेजे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
