बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत

बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2025 10:12 PM

बिशुनपुर.

थाना क्षेत्र के जोरी बंदरचुआं गांव निवासी 59 वर्षीय विष्णु एक्का की बाइक के धक्का लगने से मौत हो गयी. बाइक के धक्के के बाद वह घायल हो गया था. उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि विष्णु एक्का गुरुवार की शाम जोड़ी पहाड़ मेला देखने गया हुआ था. वह मेले से रात्रि तकरीबन नौ बजे वापस अपने घर लौटने के क्रम में पहाड़ के नीचे पैदल चल रहा था, तभी विष्णु एक्का को एक बाइक सवार ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वृद्ध के सिर और चेहरे में गंभीर चोट लगी, जिसे बाइक सवार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन बाइक सवार वहां से भाग गया. इसके बाद बिशुनपुर थाना का पुलिस को जानकारी दी गयी. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया, पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

डुमरी. भागीटोली गांव निवासी एडिशन मिंज (20) को पुलिस ने रेप मामले में गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन दिया था. इसमें बताया गया था कि युवती परीक्षा देने के लिए गुमला गयी थी. इस दौरान आरोपी युवक ने उसे चैनपुर बुलाया. इसके बाद गुरुवार की रात्रि में उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की सूचना मिलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी एडिशन मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बाइक सवार दो युवक घायल

बसिया. पोटका निवासी 21 वर्षीय भूषण उरांव व 20 वर्षीय मंगल उरांव अपनी बाइक से गुमला आने के क्रम में मुरकुंडा करंजटोली के समीप अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया, जिसमें दोनों युवक घायल हो गये. दोनों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.

युवक ने खाया कीटनाशक

टोटो. गुमला प्रखंड के लोरो टोटो निवासी 19 वर्षीय विकास लोहरा ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने का किया प्रयास. प्रेम-प्रसंग की बात को लेकर शुक्रवार शाम घर में कुछ कहा-सुनी हुई थी. इस आवेश में आकर घर में रखे चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने आनन- फानन में सदर अस्पताल गुमला लेकर आये हैं, जहां चिकित्सकों ने उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है