गुमला : डायन बिसाही का आरोप लगाकर वृद्धा की टांगी से काटकर हत्या

गुमला : गुमला थाना के कलिगा महुआटोली गांव निवासी मकदली खड़ियाइन (60 वर्ष) की डायन बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गयी. गांव के ही फागु इंदवार ने टांगी से सिर पर वार कर कर दिया. जिससे मकदली की मौत हो गयी. घटना रविवार की अपराहन तीन बजे की है. सोमवार की सुबह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 6:38 PM

गुमला : गुमला थाना के कलिगा महुआटोली गांव निवासी मकदली खड़ियाइन (60 वर्ष) की डायन बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गयी. गांव के ही फागु इंदवार ने टांगी से सिर पर वार कर कर दिया. जिससे मकदली की मौत हो गयी. घटना रविवार की अपराहन तीन बजे की है. सोमवार की सुबह को गुमला सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना मिली.

इसके बाद गांव पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार घटना के समय सिर्फ मकदली व उसकी बहू बिरस केरकेट्टा घर पर थी.

बिरस केरकेट्टा ने बताया कि कलिगा महुआटोली गांव में रविवार को करमा पर्व था. गांव के सभी लोग करमा पर्व मनाकर शराब पी रहे थे. मेरी सास भी करमा मनाकर शराब पीकर घर के दरवाजे पर आकर सोयी थी. इसी बीच गांव का फागु इंदवार शराब के नशे में आकर मेरी सास को देखकर बोला कि यह डायन बिसाही करती है.

मेरे घर के दरवाजे पर लकड़ी फाड़कर रखा टांगी को उठाकर वार कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया है.