गुमला : वज्रगृह व मतगणना केंद्र पर काम शुरू

गुमला : गुमला डीसी श्रवण साय की नाराजगी के बाद जशपुर रोड काली मंदिर के समीप स्थित मत्स्य कॉलेज में मतगणना केंद्र व वज्रगृह बनाने का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. वज्रगृह बनने वाले कमरे की खिड़की में दीवार जोड़ाई शुरू कर दी गयी है. बरामदा में बैरिकेडिंग की जा रही है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 10:16 AM

गुमला : गुमला डीसी श्रवण साय की नाराजगी के बाद जशपुर रोड काली मंदिर के समीप स्थित मत्स्य कॉलेज में मतगणना केंद्र व वज्रगृह बनाने का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. वज्रगृह बनने वाले कमरे की खिड़की में दीवार जोड़ाई शुरू कर दी गयी है. बरामदा में बैरिकेडिंग की जा रही है.

वहीं पुलिस फोर्स के ठहराव के के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. गुरुवार को डीसी श्रवण साय, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप व निर्वाचन पदाधिकारी अजय तिर्की ने मत्स्य कॉलेज पहुंच कर मतगणना केंद्र व वज्रगृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण में डीसी ने पाया कि काम में तेजी है. उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी अजय तिर्की को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि हर हाल में 14 अप्रैल तक मतगणना केंद्र व वज्रगृह तैयार हो जाना चाहिए.
वज्रगृह को चारों तरफ से सील करने काे कहा. निरीक्षण के बाद डीसी श्रवण साय ने कहा कि विधि व्यवस्था के बीच चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत वज्रगृह व मतगणना केंद्र को तैयार किया जा रहा है. सभी 44 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. पुलिस फोर्स की निगरानी में मतदान होगा.