खाने की तलाश में गांव पहुंचा हाथी, दो लोगों को कुचला, मौत

गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र के धरनाडीह गांव में मंगलवार की अहले सुबह जंगली हाथी ने दो लोगों की जान ले ली. औरंगाबाद के कुटाम एतरौली गांव के प्रवेश पाल और भेवड़ी अस्मा के रहने वाले सोहराई पाल दोनों सोये हुए थे. खाने की तलाश में जंगली हाथी रास्ता भटक गया और इन दोनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 3:06 PM

गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र के धरनाडीह गांव में मंगलवार की अहले सुबह जंगली हाथी ने दो लोगों की जान ले ली. औरंगाबाद के कुटाम एतरौली गांव के प्रवेश पाल और भेवड़ी अस्मा के रहने वाले सोहराई पाल दोनों सोये हुए थे. खाने की तलाश में जंगली हाथी रास्ता भटक गया और इन दोनों को कुचल दिया. मृतकों के साथ दो और साथी थे उन्होंने हाथी को देखा, चिल्लाते हुए भाग गये जिससे इनकी जान बच गयी.

मृतक और सुरक्षित बचे साथी घूम – घूम कर भेड़ चराया करते थे. अपने इस काम के लिए वह कामडारा पहुंचे थे. इन लोगों ने धरनाडीह गांव के नजदीक ही एक खेत में अपने ठिकाना बनाया था. इसी खेत में केले के पौधे भी है जिनकी तलाश में कई बार जंगली हाथी इस गांव का रुख करते हैं. खबर लिखे जाने तक जंगली हाथी के इस गांव में होने की खबर है.