OMG! बहन की जान बचाने के लिए तीन-तीन भालू से अकेले भिड़ गया बुधवा

गुमला : रायडीह प्रखंड के पीबो गांव निवासी बुधवा बिंझिया पर मंगलवार की सुबह को तीन भालू ने हमला कर घायल कर दिया. भालू ने बुधवा के शरीर को कई स्थानों पर जख्मी कर दिया है. भालू के हमले के बाद बुधवा की बहन जीतनी कुमारी किसी प्रकार भागकर जान बचायी.... बुधवा आधा घंटे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 3:17 PM

गुमला : रायडीह प्रखंड के पीबो गांव निवासी बुधवा बिंझिया पर मंगलवार की सुबह को तीन भालू ने हमला कर घायल कर दिया. भालू ने बुधवा के शरीर को कई स्थानों पर जख्मी कर दिया है. भालू के हमले के बाद बुधवा की बहन जीतनी कुमारी किसी प्रकार भागकर जान बचायी.

बुधवा आधा घंटे तक तीनों भालू से लड़ा. भालू के भागने के बाद जीतनी अपने घायल भाई को लेकर गांव पहुंची. बुधवा की स्थिति को देखते हुए पंचायत समिति सदस्य विजय बाघवार व बसंत कुमार एक्का उसे गुमला सदर अस्पताल में लाकर भरती कराये. इलाज के बाद बुधवा की स्थिति ठीक है. इधर, बुधवा पर भालू के हमले की सूचना पर पूर्व विधायक भूषण तिर्की सदर अस्पताल पहुंचे.

डॉक्टरों से बोलकर घायल के इलाज की व्यवस्था कराया. भूषण तिर्की ने वन विभाग के अधिकारियों से घायल बुधवा को मुआवजा देने की मांग किया है. बुधवा ने बताया कि वह सुबह को अपनी बहन जीतनी के साथ खुखड़ी चुनने कटाही टंगरा जंगल गया था. तभी पहाड़ के गुफा से तीन भालू निकल आया और हमला कर दिया.
भालू के हमले के बाद जीतनी किसी प्रकार भागकर जान बचायी. इसके बाद बुधवा अकेले तीनों भालू से लड़ने लगा. आधा घंटे बाद जब भालू भाग गये. तब पेड़ के पीछे छिपी जीतनी लौटी और अपने घायल भाई को लेकर गांव गयी.