हमारे छात्र देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनी पहचान बनायेंगे : निदेशक

गुमला पॉलिटेक्निक व नेक्स्टजेन रिक्रूटमेंट वेंचर्स के बीच हुआ एमओयू

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2025 10:16 PM

गुमला. गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज ने कॉलेज के छात्र-छात्रों को बेहतर रोजगार अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से नेक्स्टजेन रिक्रूटमेंट वेंचर्स के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है. इस सहयोग से सभी छात्रों को बड़े पैमाने पर एमएनसी समेत विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. एमओयू के समय कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार, प्राचार्य डॉ शिबा नारायण साहू, प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल, टीपीओ अमित रंजन व नेक्स्टजेन वेंचर्स के प्रतिनिधि सुधासत्व बिस्वास मौजूद रहे. निदेशक अभिजीत कुमार ने कहा कि यह एमओयू गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट अवसर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाता है. कहा कि अब हमारे छात्रों को एमएनसी समेत विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में रोजगार के अधिक व विविध अवसर प्राप्त होंगे. हमारा प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर छात्र -छात्रों को अपनी पढ़ाई पर पूरी होने पर एक उपयुक्त करियर प्राप्त हो सके. कहा कि हमें विश्वास है कि आनेवाले समय में हमारे छात्र भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनायेंगे. नेक्स्टजेन वेंचर्स के प्रतिनिधि सुधासत्व बिस्वास ने गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ एमओयू पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को एमएनसी समेत विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में बेहतर करियर अवसर प्रदान करना है. कॉलेज के सभी सदस्यों ने इस एमओयू को छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है