योजनाओं में महिला मजदूरों की भागीदारी बढ़ायें : डीडीसी
संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण
घाघरा. डीडीसी दिलेश्वर महतो ने शुक्रवार को घाघरा प्रखंड अंतर्गत सेहल पंचायत के गुरियाडीह गांव का दौरा किया. दौरे के क्रम में डीडीसी ने गांव में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों से मुलाकात कर आवास निर्माण की स्थिति की जानकारी ली. डीडीसी ने तीसरी किश्त का लाभ प्राप्त कर चुके लाभुकों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय सीमा के अंदर आवास निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा करें. डीडीसी ने आम बागवानी व कूप निर्माण समेत अन्य संचालित विकास योजनाओं का अवलोकन किया. उन्होंने संबंधित विभागीय कर्मियों को योजनाओं में महिला मजदूरों की भागीदारी बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण महिलाओं को अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके. डीडीसी ने लाभुकों का ई-केवाइसी पूरा कराने पर जोर दिया और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर सभी प्रक्रियाएं पूरी करने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं की पारदर्शिता व गति बनाये रखना आवश्यक है, ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सके. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों को सतर्क रहते हुए गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की हिदायत दी और विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर विशेष बल दिया. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, बीपीओ बेबी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
