जांच में अनुपस्थित मिले कई पदाधिकारी व कर्मी

जांच में अनुपस्थित मिले कई पदाधिकारी व कर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2025 10:25 PM

गुमला. डीआरडीएस निदेशक विद्या भूषण ने शुक्रवार को सदर अस्पताल गुमला का साप्ताहिक निरीक्षण किया. निरीक्षण में निदेशक ने जन औषधि केंद्र बंद पाया. साथ ही उपस्थिति पंजी की जांच में निदेशक ने कई पदाधिकारियों व कर्मियों को अनुपस्थित पाया. निदेशक ने अनुपस्थित पाये गये पदाधिकारी व कर्मियों से कारणपृच्छा के लिए उपाधीक्षक को निर्देशित किया. निदेशक ने रोगी भर्ती वार्ड, किचेन रूम, दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी आदि का निरीक्षण किया. निदेशक ने रोगी भर्ती वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से वार्ता कर अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधित दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली. वार्ता के क्रम में मरीजों व उनके परिजनों द्वारा सेवा संतुष्टि बतायी गयी. निदेशक ने सर्जिकल वार्ड में 32 मरीज व जेनरल वार्ड में 119 मरीज भर्ती पाया. ओपीडी में कुल 659 मरीजों का निबंधन व 13 आयुष्मान कार्ड निर्गत पाया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनुपम किशोर द्वारा जानकारी दी गयी कि संबंधित भर्ती व बाह्य रोगी को यथासंभव इलाज मुहैया कराया जा रहा है. किचेन के निरीक्षण के क्रम में निदेशक ने आवश्यक साफ सफाई के लिए निर्देशित किया. दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण के क्रम में जानकारी दी गयी कि वर्तमान में अस्पताल में 600 दवा उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है