रोजगार के लिए व्यवसायिक शिक्षा जरूरी : ममता
जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता सह कौशल प्रदर्शनी लगी
गुमला. झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला ने व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण अंतर्गत जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता सह कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में जिले की कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विद्यालयों में संचालित विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड से संबंधित आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किये. आइटी व आइटीएस, ऑटोमोटिव, हेल्थ केयर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, अपेयरल्स, रिटेल समेत अनेक मॉडल प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में छात्रों की सृजनात्मकता, तकनीकी समझ व कौशल प्रदर्शन को सराहा गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख शिक्षा से जोड़ते हुए उनके व्यावहारिक कौशल को मंच प्रदान करना था. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची से आये राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता एलिजाबेथ लकड़ा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में रोजगार के लिए व्यावसायिक शिक्षा का अत्यंत महत्व है. साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेना व रोजगारपरक शिक्षा से जुड़ना आवश्यक है. इससे पूर्व डीएसइ नूर आलम खां ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों, स्कूली बच्चों व शिक्षकों का स्वागत किया. उन्होंने बच्चों को अपने सीखने की ललक को हमेशा जागृत रखने के लिए प्रेरित किया. संचालन बीपीओ ओमप्रकाश दास व एपीओ शुभकामना प्रसाद ने किया. मौके पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रियाश्री भगत, गुमला पॉलिटेक्निक से दास इमानुएल, कालीशंकर, शुभम झा, स्वास्थ्य विभाग से नील कुसुम लकड़ा, डायट गुमला से रंजना सिंह व सुंदरम भारद्वाज, बीपीओ लालचंद्र शेखर, एपीओ रोज मिंज, नीरज कुमार, अभिजीत, दिलदार सिंह, लेखापाल सुजीत झा, राजदीप गुप्ता, शशि कपूर, रीमा रानी गुप्ता, चांदनी कुमारी, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
