ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में युवक घायल, रेफर

इसी क्रम में अंबा बथान के पास सामने से आ रहे ईंट लोडेड ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार धक्का मार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2025 8:19 PM

पथरगामा थाना क्षेत्र में लतौना पंचायत अंतर्गत अंबा बथान में घटना प्रतिनिधि, पथरगामा थाना क्षेत्र की लतौना पंचायत अंतर्गत अंबा बथान में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि दुर्घटना में बाइक सवार का बायां पैर टूट गया. पहचान हसुआ निवासी 21 वर्षीय चंदन सिंह के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया कि चंदन सिंह किसी आवश्यक कार्य से बाइक से गोड्डा जा रहा था. इसी क्रम में अंबा बथान के पास सामने से आ रहे ईंट लोडेड ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. चंदन सिंह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही घायल के पिता संतोष सिंह उर्फ शंभू घटनास्थल पहुंचे व ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद लोगों ने तेज रफ्तार से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर चलने वाले ट्रैक्टर, हाइवा जैसे वाहनों के ऊपर लगाम लगाये जाने की मांग प्रशासन से की है. लोगों का कहना है कि ऐसे वाहनों की तेज रफ्तार से हमेशा दुर्घटना का डर लगा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है