रक्तदान जागरूकता सह पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित
निबंध लिखकर रक्तदान के महत्व को बताया
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय महागामा में रक्तदान जागरूकता सह पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाचार्य मोहम्मद हिदायत अली ने किया. इस अवसर पर नवमी और 10वीं कक्षा की 300 छात्राओं को पुस्तक वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रक्तदान जागरूकता से संबंधित आकर्षक पेंटिंग बनायी और स्लोगन लिखे. छात्रा रितु कुमारी, वर्षा कुमारी, कविता टुडू, अनवरी खातून, रिमझिम कुमारी और प्रिया कुमारी शर्मा ने निबंध लिखकर रक्तदान के महत्व को उजागर किया. छात्राओं ने आओ करें रक्तदान, बचाएं हम किसी की जान…जैसे प्रेरणादायक स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बनायी गयी पेंटिंग और निबंध प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसे सभी ने सराहा. प्रधानाचार्य ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था. इस अवसर पर प्रधानाचार्य हिदायत अली के साथ गंगेश गुंजन, कासिम आलम, रीना कुमारी, रितु गुप्ता, जितेंद्र शर्मा और फंटूश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
