नतरामपुर गांव में छठ पूजा के अवसर पर भव्य कुश्ती दंगल प्रतियोगिता
पहलवानों ने दिखाया दमखम, दर्शकों ने किया उत्साहवर्धन
महागामा प्रखंड क्षेत्र के नतरामपुर गांव में छठ पूजा के शुभ अवसर पर एक दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. ग्रामीणों की भारी उपस्थिति में आयोजित इस पारंपरिक खेल ने गांव में उत्सव का माहौल बना दिया. दूर-दराज़ से आये पहलवानों ने अपनी ताकत और कुशलता का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया. मुकाबलों में अफसर पहलवान ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें 6,100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं, अजाद पहलवान द्वितीय स्थान पर रहे और उन्हें 4,100 रुपये, जबकि शंकर पहलवान तृतीय स्थान पर रहे और 3,100 रुपये का इनाम प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन छठ पूजा कमेटी के तत्वावधान में किया गया था. कमेटी के अध्यक्ष दिलीप राज और कोषाध्यक्ष दीनबंधु उमेश ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया. आयोजकों ने बताया कि इस तरह के पारंपरिक खेल ग्रामीण युवाओं में उत्साह और एकता की भावना को बढ़ाते हैं. दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा और खेलप्रेमी उपस्थित हुए. प्रत्येक मुकाबले पर दर्शकों ने जोरदार तालियों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. समापन समारोह में विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में स्थानीय युवाओं का विशेष योगदान रहा. आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
