श्रम विभाग से मिलेगी एक हजार की पेंशन : श्रम अधीक्षक

प्रखंड स्थित सभागार में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विभाग की ओर से बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2025 7:28 PM

प्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड स्थित सभागार में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विभाग की ओर से बैठक हुई. इसमें श्रम मित्र, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीपीओ व मुखिया उपस्थित थे. श्रम अधीक्षक बबन कुमार सिंह ने लोगों को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग की ओर से मनरेगा मजदूर को मिलने वाले फायदा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. श्रम अधीक्षक ने बताया कि श्रम विभाग से मनरेगा मजदूर को क्या-क्या फायदा मिल सकता है. इसकी जानकारी की जरूरत है. बताया कि वैसे मनरेगा मजदूर जिनका जॉब कार्ड बना है, उसका श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मनरेगा मजदूर को हर वर्ष एक सौ रुपये जमा करना है. जिससे वैसे मजदूर जो तीन वर्ष तक एक सौ रुपये जमा करेंगे, अगर मजदूर की उम्र 60 वर्ष पूरी हो चुकी है, उसे अन्य पेंशन के अलावा सरकार से एक हजार रुपये प्रति माह दिया जायेगा. इसके अलावा मेधावी पुत्र पुत्री को छात्रवृत्ति, श्रमिक सेफ्टी कीट, श्रमिक औजार सहायता, चिकित्सा सहायता, मातृत्व प्रसुविधा, विवाह सहायता, अंत्येष्टि सहायता, निःशक्तता पेंशन, पारिवारिक पेंशन की सुविधा है. श्रम अधीक्षक ने कहा कि मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूर को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वह इससे वंचित रह जाते हैं. बैठक में मौजूद लोगों को ऐसी योजना की मनरेगा मजदूर के बीच जानकारी साझा करने की बात कही. मजदूर का श्रम कार्ड बनवाने पर बल दिया. मौके पर बीडीओ अभिनव कुमार,बीपीओ साहेबलाल हांसदा,अजीत कुमार सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है