डीएवी ऊर्जा नगर के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेलकूद में लहराया परचम
फुटबॉल, हैंडबॉल और ताइक्वांडो में जीते कई स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे झारखंड का प्रतिनिधित्व
डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी ऊर्जा नगर, महागामा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संथाल परगना का नाम गौरवान्वित किया है. प्रतियोगिता बोकारो एवं रांची में आयोजित की गयी थी, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में शानदार सफलता प्राप्त की. विद्यालय के खिलाड़ियों ने अंडर-17 बालिका फुटबॉल वर्ग में स्वर्ण पदक, अंडर-19 बालक फुटबॉल वर्ग में स्वर्ण पदक तथा अंडर-19 बालिका हैंडबॉल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस उपलब्धि के माध्यम से खिलाड़ियों ने न केवल अपने विद्यालय, बल्कि संथाल परगना क्षेत्र का नाम भी राज्य स्तर पर रोशन किया है. ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. अनुष्का श्री, अंश कुमार, अक्षत कुमार, मुस्कान और मीनाक्षी ने कुल मिलाकर 1 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक तथा 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय की झोली में सम्मान बढ़ाया. विद्यालय के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले लगभग सभी खिलाड़ी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2025 के लिए चयनित हो चुके हैं. ये खिलाड़ी नवंबर माह में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्राचार्य ने कहा कि संथाल परगना की माटी का रंग अब दिल्ली की धरती पर बिखरेगा. यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. प्राचार्य श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और आशा जतायी कि राष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रशांत चक्रवर्ती एवं चंदन पांडे के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं, जिससे उनके प्रदर्शन में और निखार आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
