तीज व चौठ चंद्र पर्व आज, पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

नदियों व तालाबों पर महिलाओं ने किया स्नान, नहाय-खाय की निभायी गयी रस्म

By SANJEET KUMAR | August 25, 2025 11:36 PM

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाने वाला हरितालिका तीज और इसके साथ ही चतुर्थी तिथि पर मनाया जाने वाला चौठ चंद्र (चरचंडा) पर्व आज मंगलवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जायेगा. इस अवसर पर सोमवार को नहाय-खाय की परंपरा निभायी गयी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं तालाबों और नदियों में स्नान करती हुई देखी गयी. पर्व को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण बाजारों तक खूब चहल-पहल देखने को मिली. बाजारों में बांस की डलिया, शिव-परिवार की मूर्तियाँ, फल और पंचमेवा आदि की अस्थायी दुकानों की भरमार रही. हालांकि फलों और पूजन सामग्री की कीमतों में वृद्धि देखी गयी, फिर भी श्रद्धालु उत्साहपूर्वक खरीदारी करते नजर आये.

पूजा सामग्री के बाजार भाव इस प्रकार रहे

सामग्री दर (प्रति यूनिट)

शिव-पार्वती प्रतिमा ₹25-₹50 प्रति पीस

बांस का डलिया ₹40-₹60 प्रति पीस

सेब ₹100-₹160 प्रति किलो

केला ₹40-₹60 प्रति दर्जन

अनार ₹200 प्रति किलो

नारियल ₹40 प्रति पीस

मौसमी ₹80-₹100 प्रति किलो

नाशपाती ₹100-₹120 प्रति किलो

पंचमेवा ₹400 प्रति किलो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है