सरकार जनता के दरवाजे पर पहुंचकर दे रही योजनाओं का लाभ

महिलाओं ने जमा किए मईया सम्मान व आवास योजना के आवेदन

By SANJEET KUMAR | November 27, 2025 11:07 PM

बोआरीजोर प्रखंड के नीमाकला और मेघी पंचायत भवन में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नीमाकला पंचायत भवन में कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी दीपक दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जनता के दरवाजे तक पहुंच रही है. डीडीसी ने दर्जनों लाभुकों के बीच राशन कार्ड और पेंशन स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण कर कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये. कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या अधिक रही. उन्होंने विशेष रूप से मंईयां सम्मान योजना और आवास योजना के आवेदन जमा किये. हालांकि, ऑनलाइन एंट्री की अनिवार्यता के कारण कुछ लोगों में निराशा देखी गयी. कार्यक्रम में महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, गरीब हरिजन, मनोहर पोद्दार, किशोर झा, संझला हांसदा, मनोज मरांडी, ज्योति मुर्मू और जमशेद अंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है