महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर निकली जागरूकता रैली
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने हिंसा मुक्त समाज और समान अधिकार का दिया संदेश
जियाजोरी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के तत्वावधान में नयी चेतना अभियान के अंतर्गत महागामा में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. प्रखंड समन्वयक संजीव कुमार ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, समानता और हिंसा मुक्त समाज का संदेश फैलाना था. रैली में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया और समाज में महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. प्रखंड समन्वयक ने कहा कि नई चेतना अभियान के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों, कानूनों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होंगी, तब तक समाज में वास्तविक बदलाव संभव नहीं है. रैली में सरोतिया सखी मंडल की महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए कहा कि उनकी पहचान सुरक्षित जीवन और समान अधिकार से है. उन्होंने बताया कि हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना और अन्याय का विरोध करना हर महिला का अधिकार है. साथ ही, महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त होना समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए बेहद जरूरी है. रैली में रूपा देवी, हीरामणी कुमारी, नीतू कुमारी, गुलशन आरा, रीतू कुमारी सहित अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया और अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
