पारिवारिक विवाद में महिला ने जहर खाकर दी जान

मृतका की पहचान नहर चौक निवासी काजल कुमारी, पति शशिकांत झा के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2025 8:00 PM

नहर चौक के पास आवासीय परिसर में हुई घटना, यूडी केस दर्ज प्रतिनिधि, गोड्डा जिला मुख्यालय में नहर चौक के पास आवासीय परिसर में शनिवार की सुबह पारिवारिक विवाद को लेकर विवाहिता ने जहर खा लिया. आनन फानन में परिजन विवाहिता को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान नहर चौक निवासी काजल कुमारी, पति शशिकांत झा के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. शनिवार को मृतका का पति से किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद के बीच काजल ने जहर को पीकर आत्महत्या कर लिया. घटना के बाद घर में अफरातफरी मच गयी थी. काजल के मृत होने की जानकारी के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने का प्रयास किया. पर परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार काजल कुमारी के पति की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. वह अपने सात वर्षीय पुत्र व चार वर्षीय पुत्री के साथ नहर चौक के पास रहती थी. वह किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर गुजर-बसर करती थी. इसी दौरान ऑटो चालक शशिकांत झा से होली के समय प्रेम-विवाह किया था. इस घटना के बाद दोनों बच्चों का हाल बेहाल है. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली का कहना है की पति के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. परिजनों के इंकार के बाद शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि करीब एक माह पूर्व नहर चौक के पास कारूडीह की 11वीं की छात्रा ने फंदे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है