बिजली के करंट से वृद्ध की मौत, गांव में पसरा मातम
गाय चरा कर लौटते समय गिरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आये वकील यादव
पौड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक हादसे में 61 वर्षीय वकील यादव की मौत हो गयी. घटना शाम लगभग चार बजे की है, जब वह बहियार में गाय चरा कर घर लौट रहे थे. इस दौरान वहां पहले से गिरा हुआ 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज बिजली का तार उनके पैरों के संपर्क में आ गया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला बिजली करंट से मौत का है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
