रिमझिम बारिश से सड़क पर पसरा सन्नाटा

बारिश होने की वजह से सड़क पर जलजमाव

By SANJEET KUMAR | June 18, 2025 11:09 PM

पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से रिमझिम बारिश का नजारा देखने को मिला. लगातार हवा के साथ बारिश होती रही. बारिश के साथ हवा का झोंका बारिश के बूंदों की रफ्तार को बढ़ाता नजर आया. बारिश के दौरान क्षेत्र की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से जगह-जगह जलजमाव की समस्या दिखी. गांधीग्राम मुख्य चौक से चिलरा-रामपुर जाने वाली मुख्य सड़क बारिश की वजह से सामान्य दिनों की तुलना में सुनसान देखी गयी. बारिश होने की वजह से सड़क पर जलजमाव व कीचड़ पसरा नजर आया. मुख्य सड़क से पैदल पार होने वाले लोगों को अपने पैर गिले करने पड़े. देर शाम बारिश की रफ्तार में कमी आने के बाद सड़क से धीरे-धीरे पानी कम होना शुरू हुआ. बता दें कि बारिश के बाद पथरगामा पुरानी बाजार रोड, पथरगामा मुख्य चौक, अस्पताल रोड के अलावा रमड़ो, कसियातरी, महुआसोल, टेंगर, खैरबन्नी आदि गावों की सड़क पर बारिश का पानी बहता देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है