गोड्डा जिला क्रिकेट संघ चुनाव: विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल

23 अगस्त को होगा मतदान, पारदर्शी चुनाव कराने पर जोर

By SANJEET KUMAR | August 21, 2025 11:48 PM

गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के आगामी चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गये. चुनाव प्रभारी शिवकुमार यादव और जेएससीए पर्यवेक्षक रत्नेश सिंह एवं उत्तम विश्वास की उपस्थिति में प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किया. प्रमुख पदों के लिए नामांकन में अध्यक्ष पद पर एच.एम. बोदरा, उपाध्यक्ष के लिए अमित बोस और तनवीर अहमद इरफानी, सचिव पद पर रंजन कुमार, संयुक्त सचिव के लिए डॉ. मौसम ठाकुर और दीपक कुमार यादव तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजीव भंडारी और एस.एस. हसन ने दाखिल किया है. शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जेएससीए पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव 23 अगस्त को होगा तथा जीतने वाले प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जाएंगे. यह नयी समिति 2025 से 2029 तक कार्यभार संभालेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है