सोनारचक आंगनबाड़ी केंद्र द्वारीचक के भवन निर्माण की ग्रामीणों ने उठायी मांग

ग्रामीणों ने सीओ को सौंपा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन, बच्चों की पढ़ाई और सुविधाओं पर असर

By SANJEET KUMAR | December 17, 2025 11:24 PM

पथरगामा प्रखंड के सोनारचक पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र द्वारीचक-1 के भवन निर्माण को लेकर बुधवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से पथरगामा सीओ के नाम हस्ताक्षरयुक्त आवेदन तैयार किया गया. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा कि केंद्र भवन निर्माण के लिए 10 दिसंबर 2025 को प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया गया था. उन्होंने बताया कि केंद्र पोषक क्षेत्र में उपलब्ध 4 कट्ठा 6 धुर गोचर जमीन भवन निर्माण के लिए उपयुक्त है. यह जमीन गांव के बीच में स्थित है और भवन का निर्माण वहीं होना चाहिए. आवेदन में यह भी कहा गया कि वर्ष 2024 में जिला प्रशासन से भवन निर्माण के लिए टेंडर भी जारी हुआ था, लेकिन कुछ बिचौलियों की वजह से भवन निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से अविलंब भवन निर्माण कराने की मांग की. आवेदन की प्रतिलिपि गोड्डा डीसी, डीडीसी और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को भी भेजी गयी है. आवेदन में 61 ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल हैं, जिनमें दिलीप कुमार महतो, नवीन कुमार ठाकुर, रामू महतो, शिव कुमार महतो और आशीष कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्र द्वारीचक 1 का वर्तमान भवन नहीं है, इसलिए यह पिछले 5 वर्षों से प्राथमिक विद्यालय द्वारीचक में संचालित हो रहा है. स्कूल भवन में केंद्र को केवल एक संकीर्ण कमरा और एक बरामदा दिया गया है. कमरे का फर्श टूटा-फूटा है और बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ाई करते हैं. मौसम की कठिनाई जैसे गर्मी, बारिश और ठंड बच्चों की पढ़ाई पर असर डालते हैं. केंद्र में कुल 40 बच्चे नामांकित हैं, जिनमें दैनिक उपस्थिति 20-26 के बीच होती है. भवन के अभाव के कारण एमडीएम भी केंद्र में नहीं बन पाता. सेविका गौरी मिश्रा अपने घर से भोजन तैयार कर लाती हैं, ताकि बच्चों को नाश्ता और भोजन मिल सके. साथ ही, केंद्र में शौचालय की उचित सुविधा नहीं है. शौचालय में गंदगी होने के कारण बच्चे बाहर शौच के लिए जाते हैं. सेविका एवं सहायिका का कहना है कि केंद्र का अपना भवन बनना चाहिए. उल्लेखनीय है कि सोनारचक आंगनबाड़ी केंद्र टू, तुलसीकित्ता आंगनबाड़ी केंद्र-1 और घाट कुराबा आंगनबाड़ी केंद्र टू का भवन टेंडर के अनुसार बन चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है