रामनगर के कांगो तालाब से अधेड़ का शव बरामद
ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा और पुलिस को दी सूचना
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के रामनगर के समीप कांगो तालाब से एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर गोढ़ी मोहल्ला निवासी रविंद्र साह, पिता अलगू साह के रूप में हुई है. सोमवार की सुबह ग्रामीण तालाब की ओर गए तो पानी में एक शव तैरता हुआ देखा। उन्होंने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. भीड़ जमा होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम से पहले मृतक के शव का फोटो वायरल होने पर परिजन उसकी पहचान कर सदर अस्पताल पहुंचे. थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
