पथरगामा के बाराबांध में बिजली का पोल गिरा, बिजली आपूर्ति बाधित

ग्रामीणों ने किया सड़क अवरुद्ध, क्षतिपूर्ति की मांग

By SANJEET KUMAR | October 29, 2025 11:25 PM

पथरगामा के बाराबांध में बीती रात लगभग 12 बजे एक गंभीर घटना घटी. बाराबांध निवासी कारू कुंवर के घर के सामने स्थित बिजली का पोल किसी अज्ञात भारी वाहन के धक्के से गिर गया. घटना के समय परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे, जिससे किसी प्रकार की हताहत होने से बच गयी. घटना के तुरंत बाद गुस्साये ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए बाराबांध मुख्य मार्ग पर आवाजाही बाधित कर दी. पुलिस के पहुंचने और समझाने के बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ. स्थानीय ग्रामीण विनोद बंसरिआर, रामकृत कुंवर, शंभो ईशर, जयराम राय, भुजंगी कुंवर, राजेंद्र कुंवर, श्रवण कुंवर, पंकज चौधरी, लालू कुंवर, राजकुमार भगत, जयप्रकाश महतो, रिंकु महतो, गौतम महतो आदि ने बताया कि पोल गिरने के कारण बाराबांध में बिजली बाधित हो गयी है. इसके अलावा विद्युत तार सड़क के काफी पास आ गये हैं, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही पर संकट उत्पन्न हो गया है. छोटे वाहन तो पार हो रहे हैं, लेकिन चालकों को तार को पार करते समय दुर्घटना का डर बना हुआ है. पीड़ित और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि घटना का कारण तलाशकर, धक्का मारने वाले वाहन चालक को चिन्हित किया जाये और उचित क्षतिपूर्ति दिलायी जाये. साथ ही, ग्रामीणों ने इस मार्ग पर तेज गति से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की भी मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है