रोहड़ी नारायणपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

मुखिया ने किया उद्घाटन, 16 टीमें ले रही हैं भाग

By SANJEET KUMAR | December 25, 2025 11:00 PM

लीलातरी वन पंचायत के रोहड़ी नारायणपुर स्थित खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत मुखिया ललिता किस्कू एवं मुखिया प्रतिनिधि सोनालाल टुडू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा फुटबॉल उछालकर किया. इस अवसर पर मुखिया ललिता किस्कू ने कहा कि तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नवयुवक संघर्ष क्लब द्वारा किया गया है. क्लब के सदस्य प्रत्येक वर्ष इस मैदान में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं, जो युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करता है. इसके लिए क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. मुखिया ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन एवं खेल भावना के साथ फुटबॉल खेलने की अपील की. उद्घाटन मैच में रोहड़ी नारायणपुर की टीम ने बोआरीजोर की टीम को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस मौके पर नवयुवक संघर्ष क्लब के अध्यक्ष सोनालाल किस्कू, उपाध्यक्ष बेंजामिन बेसरा, सचिव मनोज किस्कू, उपसचिव मरियानुस किस्कू, कोषाध्यक्ष विनय बेसरा सहित अन्य सदस्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है